अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध उत्पाद विभाग की बड़ी कार्यवाई, 20 से ज्यादा अवैध महुआ शराब की भट्ठी किया गया ध्वस्त, 22000 केजी जावा महुआ किया गया विनष्ट

0
312

चतरा। आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पररविवार को उत्पाद विभाग, हंटरगंज थाना एवं गया (बिहार) जिला उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हंटरगंज थाना अंतर्गत जबड़ा गांव में बिहार राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान 20 से ज्यादा अवैध महुआ चुलाई शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया। साथ ही इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध महुआ चुलाई शराब एवं जावा महुआ जब्त और विनष्ट किया गया। दुसरी ओर छापामारी दल के गांव में घुसते हीं अवैध शराब कारोबारी भाग खड़े हुए। गया जिला उत्पाद बल के साथ आए ड्रोन टीम ने सुदूर एवं दुर्गम इलाकों में संचालित शराब भट्ठियों को खोजकर छापामारी टीम को वहां तक पहुंचने में सहयोग किया। अभियान में अवैध महुआ चुलाई शराब 1050 लीटर करीब जब्त एवं विनष्ट करने के साथ जावा महुआ 22000 केजी के साथ शराब चुलाई में प्रयुक्त उपकरण विनष्ट किया गया। वहीं आरोपीयों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक के द्वारा जानकारी दी गई कि उपायुक्त के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व से हीं जिले में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी सघन छापामारी अभियान जारी रहेगा।