
न्यूज स्केल डेस्क
रांची। चुनाव आयोग के पास झारखंड में बीजेपी अपनी शिकायत लेकर गयी है। जबकी लोकतंत्र बचाओ अभियान ने भी असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा पर कार्रवाई करने की मांग की है। तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी को राज्य बदर करने की मांग की है। बीजेपी ने चुनाव आयोग को दिए गए ज्ञापन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 का हवाला देते हुए उक्त कार्रवाई करने की मांग की है।
लोकतंत्र बचाओ अभियान ने हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ की गयी शिकायत
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लोकतंत्र बचाओ अभियान ने पत्र लिखकर भाजपा नेता हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा 23 अक्टूबर को हुसैनाबाद में दिये गये चुनावी भाषण के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। अभियान की ओर से अफ़जल अनीस, अजय एक्का, अंबिका यादव, अमृता बोदरा, अंबिता किस्कू और अरविंद अंजुम सहित अन्य ने पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि 23 अक्तूबर को हुसैनाबाद में भाजपा की सभा में हिमंता ने हुसैनाबाद गांव के नाम पर सवाल उठाते हुए मुसलमानों के खिलाफ हिंसापूर्ण बातें कहीं। पत्र में कहा गया है कि यह भाषण स्पष्ट रूप से चुनाव में धार्मिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से दिया गया है।
चुनाव आयोग से भाजपा ने की इरफान की शिकायत
भाजपा ने चुनाव आयोग से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करावाई है। सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीइओ के कार्यालय में ज्ञापन देकर विधानसभा चुनाव तक इरफान अंसारी को राज्य बदर करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि श्री अंसारी को चुनाव में नामांकन करने से रोकते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाये। ज्ञापन में कहा गया है कि अनुसूचित जनजाति समुदाय से आने वाली सीता सोरेन विधवा महिला हैं। इरफान ने न केवल आदिवासियों का, बल्कि सभी विधवा महिलाओं का भी अपमान किया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 में किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने पर दंडित करने का प्रावधान है। प्रतिनिधिमंडल ने इरफानके बयान से संबंधित वीडियो भी आयोग को सौंपा है।