असम सीएम हिमंता विस्वा सरमा ने कहा पैसे लेकर सीट बेचना कांग्रेस की परंपरा रही है, पार्टी ने किया पलटवार कहा हिमंता बतायें, कितने में टिकट खरीदा था

0
418

न्यूज स्केल डेस्क
रांची। असम के सीएम व भाजपा के झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने बरही (हजारीबाग) से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला के पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोपों पर दिए जवाब। उनका कहा है कि विधायक उमाशंकर अकेला जो आरोप लगा रहे हैं, उसे सुन कर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ। क्योंकि पैसे लेकर सीट बेचना कांग्रेस की परंपरा है। वह भी कांग्रेस में रहे हैं। इस पार्टी के सिस्टम से वह पूरी तरह से वाकिफ हैं। इसलिए इस मामले में कांग्रेस प्रभारी को दोष देना उचित नहीं होगा, बल्कि इसके लिए कांग्रेस पार्टी का सिस्टम ही जिम्मेदार है। वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। असम के मुख्यमंत्री शुक्रवार को आजसू प्रमुख सुदेश महतो के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करने के द्वारा उपरोक्त बातें कही।

पुरानी परंपरा रही है कांग्रेस की

हिमंता विस्वा सरमा ने कहा कि कोई भी चुनाव हो, उसमें जितनी भी सीटें रहती हैं, उसमें से 20 प्रतिशत सीट को बेचने का सिस्टम कांग्रेस में रहा है। यह कोई आज का सिस्टम नहीं है। यह कांग्रेस की पुरानी परंपरा है। उन्होंने कहा कि सिल्ली विधानसभा से सुदेश महतो रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। खराब मौसम के बाद भी नामांकन सभा में जुटी भीड़ यह बताने के लिए पर्याप्त है।

कांग्रेस ने कहा हिमंता बतायें, कितने में टिकट खरीदा था

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर कांग्रेस प्रमुख प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने पलटवार करते हुए कहा है कि असम के सीएम को यह बताना चाहिए कि आखिर कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने टिकट कहां खरीदा था। दरअसल हिमंता को यह एहसास हो गया है कि तमाम राजनीतिक तिकड़म करने के बाद भी झारखंड में भाजपा की दाल गलनेवाली नहीं है।