
न्यूज स्केल डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन बरही के कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने पार्टी प्रभारी पर दो करोड़ में टीकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। अकेला ने कहा है कि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी ने उनसे 2 करोड़ रुपए की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर उनका टिकट काट दिया। कांग्रेस ने इस बार अकेला को कांग्रेस ने बरही से टिकट नहीं देकर उनकी जगह पर अरुण साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है।
अकेला ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद लगाए आरोप
झारखंड के चर्चित नेता उमाशंकर अकेला ने समाजवादी पार्टी का दामन थामने के बाद कांग्रेस पार्टी पर ये आरोप लगाए हैं। उन्होंने सीधे तौर पर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पर पार्टी टिकट देने के एवज में पैसे मांगने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पैसे लेकर टिकट बांटे हैं।
टिकट बंटवारे में कांग्रेस में हुआ पैसे का खेल
उमाशंकर अकेला ने कहा कि उनसे 2 करोड़ रुपए मांगे गए थे। वे पैसे नहीं दे पाए, तो कांग्रेस पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया और उनकी जगह पार्टी ने किसी और को बरही विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया।
उमाशंकर अकेला के आरोप गलतः कांग्रेस प्रवक्ता राकेश कुमार सिन्हा
उमाशंकर अकेला के आरोपों को झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश कुमार सिन्हा ने गलत कहते हुए कहा है कि चुनाव में जब किसी का टिकट कट जाता है, तो वह इसी तरह आरोप लगाना शुरू कर देता है। पार्टी ने एक सर्वे कराया था, जिसमें उनकी हार तय दिख रही थी। इसलिए उनका टिकट पार्टी ने काट दिया।
अकेला पर कानूनी एक्शन लेगी पार्टीः कांग्रेस प्रवक्ता
राकेश कुमार सिन्हा ने कहा है कि 2 दिन से उनकी सीट को होल्ड पर रखा गया था। अगर प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे 2 करोड़ रुपए मांगे थे, तो उन्हें पहले ही यह बात सार्वजनिक करनी चाहिए थी। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया। जब टिकट कट गया, तो वे ऐसे आरोप लगा रहे हैं। पार्टी उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लेगी। उनसे आरोप को साबित करने को कहेगी।