मां ने अपने पुत्र की गुमशुदगी को लेकर थाने में आवेदन देकर खोजबीन की लगाई

0
65

झारखण्ड/गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी ग्राम निवासी सुमित्रा देवी ने अपने पुत्र के गुमशुदा हो जाने का घाघरा थाना में लिखित आवेदन देते हुए खोजबीन की गुहार लगाइ है। सुमित्रा ने अपने आवेदन में कहा है कि उसका बेटा 16 वर्षीय राहुल उरांव पिछले 20 अक्टूबर दिन रविवार को घर से दिन के 11 बजे बिना कुछ कहे निकल गया। जिसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है रिश्तेदारों के अलावा कई जगहों पर पता किया गया पर कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद घाघरा थाना में लिखित आवेदन देते हुए खोजबीन का गुहार लगाइ है।