स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदाताओं को मतदाता के लिए किया जागरूकता

0
100

मयूरहंड(चतरा)। विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गइ। रैली के माध्यम से क्षेत्र के सभी मतदाताओं को 13 नवंबर 2024 को विधानसभा चुनाव महापर्व में वोट देने हेतु जागरूक करते हुए मतदान के लिए सभी को प्रेरित किया गया। रैली के माध्यम से शिक्षक व स्कूली बच्चों ने मयूरहंड सहीत अन्य गांव में भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। रैली में शामिल बच्चों व शिक्षकों ने क्षेत्र में घूम-घूम कर सभी बच्चों को स्कूल भेजने और 13 नवंबर को मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। जागरूकता अभियान में बीएलओ सह आंगनबाड़ी सेविका के अलावे शिक्षक व शक्षिकाएं शामिल थे।