
न्यूज स्केल डेस्क
बीते शुक्रवार देर शाम देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जरुआडीह गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक पुत्र ने पिता-पुत्र के रिश्ते को कलंकित करते हुए अपने ही माता-पिता पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके बाद, उसने खुद पर भी चाकू से वार कर अपने को घायल कर दिया। बीचबचाव की कोशिश में उसकी पत्नी और बहन भी मामूली रूप से घायल हो गयीं। घटना के बाद 70 वर्षीय गीत गोविंद राजहंस को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर समीर उर्फ टिंकू और उसकी मां विमला देवी का फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, बचाव के दौरान घायल हुई समीर की पत्नी प्रिया कुमारी और बहन निशा झा का प्राथमिक उपचार किया गया। प्राप्त सूत्रों के अनुसार, बिजली विभाग में सेवानिवृत्त जेई गीत गोविंद राजहंस मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुमरडीह गांव के निवासी थे। कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने जरुआडीह में जमीन खरीदकर घर बना लिया था और वहीं रहने लगे थे। उनका बेटा समीर एक निजी कंपनी में कार्यरत था। शाम करीब 6ः30 बजे समीर घर लौटा और किसी बात को लेकर अपनी मां पर भड़क उठा, तो मां ने उसे समझाने की कोशिश की और उसका इलाज करा देने की बात कही, जिससे समीर और अधिक गुस्से में आ गया और चाकू से मां के गले और चेहरे पर वार कर दिया। पिता गीत गोविंद ने जब पत्नी को बचाने का प्रयास किया, तो बेटे ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इस संघर्ष के दौरान समीर की मां विमला देवी के चेहरे और गर्दन पर भी गहरे घाव हो गये। मामला बढ़ता देख समीर की पत्नी और बहन बीचबचाव करने आईं, लेकिन दोनों भी आंशिक रूप से घायल हो गयीं। घटना के बाद समीर ने खुद पर भी चाकू से वार कर लिया। घटना की सूचना रिखिया थाने को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इसी बीच मृतक और घायलों के परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए। परिवार वालों ने बताया कि समीर पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था और मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।