12 प्रत्याशियों ने चतरा विस से किया नामांकन, अंतिम दिन सात नामांकन

0
531

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को संपन हो गया। जिले के दोनो विधानसभा सीटों में पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होना है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सात प्रत्याशियों ने चतरा विधानसभ से नामांकन पर्चा जमा किया। ऐसे में 18 से 25 अक्टूबर तक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जहुर आलम के समक्ष राजद के रश्मि प्रकाश, लोजपा के जनार्दन पासवान, लोकहित अधिकार पार्टी के अशोक कुमार डोम, भाकपा माले के पुन भुईयां, निर्दलीय अशोक गहलोत, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) प्रत्याशी अशोक भारती, बसपा के चंद्रशेखर कुमार दास, भाकपा के डोमन भुईयां, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सुबोध पासवान, अखिल भारत हिंदू महासभा के सागर राम, निर्दलीय उमेश भारती, मनोज भुईयां ने नामंकन किया है। ऐसे में कुल चतरा विधानसभा से कुल प्रत्याशियों की संख्या 12 हो गई है। अब सभी को प्रपत्रों की जांच के बाद स्क्रुटनी का इंतजार है।