पुलिस-नक्सली की पहाड़ी इलाके में मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग, भारी मात्रा में दौनिक उपयोगी के सामान जब्त

0
1160
Lavc57.107.100

न्यूज स्केल डेस्क
पलामूः झारखंड-पलामू जिले के पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। वहीं पहाड़ी का लाभ उठाते हुए नक्सली भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा दौनिक उपयोग में लाए जा रहे सामान को जब्त किया। मुठभेड़ के बाद पुलिस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

सीमा क्षेत्र में हुई है मुठभेड़

पलामू जिले के छतरपुर, नावाबाजार और पाटन थाना क्षेत्र के सीमा क्षेत्र अंतर्गत तुरीदाग के पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के दौनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले नक्सली मुठभेड़।