नवोदय विद्यालय में नामांकन नही होने को लेकर छात्रा के पिता ने बीईओ के विरुद्ध थाना में दिया आवेदन

0
452

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ निवासी दिवाकर कुमार ने अपने पुत्री का नामांकन जवाहर नवोदय विद्यालय चतरा में नहीं होने से क्षुब्द्ध होकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक, प्रखंड संसाधन केंद्र बलबल कानन पात्रा के विरोध में प्रताड़ित करने को लेकर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि मेरी पुत्री कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर में कक्षा 6 में अध्यनरत थी और नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। लेकिन नामांकन अभिलेख का सत्यापन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र बलबल गिद्धौर के समन्वयक कानन पात्रा के द्वारा 45 दिन के बाद भी नहीं किया गया और अभिलेख वापस विद्यालय को नही लौटाया गया है। जिसके कारण मेरी पुत्री का नामांकन नहीं हो पाया है। दिवाकर का अरोप है कि बीईओ द्वारा अभिलेख सत्यापन करने को लेकर एक लाख रुपए की मांग की गई थी। पर गरीबी के कारण पैसा नहीं दे पाया। जिसे मेरी पुत्री का नामांकन नहीं हो पा रहा है। नामांकन नहीं होने से मेरी पुत्री की तबीयत बिगड़ गई है। जिसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में कराया गया है। मुझे शक है कि मेरी पुत्री का नामांकन नहीं होने पर पुत्री के द्वारा कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जिसकी सारी जिम्मेवारी बीईओ की होगी।