सामान्य प्रेक्षक अमरुतेश कालिदास पहुंचे चतरा, लेखा व्यय कोषांग व वज्रगृह का किया निरीक्षण

0
214

चतरा। झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा 27 चतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक अमरुतेश कालिदास की प्रतिनियुक्ति की गयी है। श्री कालिदास नका आगमन गुरुवार को चतरा परिसदन में हुआ है। जहां उपायुक्त रमेश घोलप व एसपी विकास कुमार पांडेय ने किया। इसके उपरांत सामान्य प्रेक्षक द्वारा चतरा कॉलेज चतरा में बनाए गए वज्रगृह एवं विकास भवन में संचालित लेखा व्यय कोषांग का निरीक्षण किया गया। सामान्य प्रेक्षक श्री कालिदास ने चुनाव आदि को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य सम्बंधित उपस्थित थे।