भाड़ा वृद्धि समेत अन्य मुद्दों को लेकर हाईवा वाहन मालिकों ने की बैठक, कोयला ढुलाई से पूर्व संबंधित ट्रांसपोर्टिंग कंपनी को भेजे 10 सूत्री प्रस्ताव

0
250

टंडवा (चतरा)। टंडवा ्रपखंड अंतर्गत सेरनदाग में गुरुवार को भाड़ा वृद्धि समेत अन्य मुद्दों को लेकर आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के विस्थापित प्रभावित हाईवा एसोशिएशन की बैठक हुई। जिसमें बताया गया कि पीएनएम तथा ओडिसा स्टीवडोर्स लिमिटेड (ओएसएल) नामक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी एनटीपीसी पावर प्लांट टंडवा तक कोयले की ढुलाई का टेंडर लेकर आई है। जहां कोल परिवहन के संदर्भ में वाहन मालिकों ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुवे 10 सूत्री प्रस्ताव संबंधित ट्रांसपोर्टिंग कंपनी को भेजने का निर्णय लिया। पारित प्रस्तावों में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी द्वारा प्रति टन ढुलाई का भाड़ा न्यूनतम 190 रुपया देने, बाहरी गाड़ियों की इंट्री पर रोक लगाने, भाड़ा भुगतान महीने में तीन बार करने, डंप यार्ड से हीं कोयला उपलब्ध कराने, कांटा घरों की संख्या कम से कम 4 रखने, कोल वाहनों के लिए डीजल की व्यवस्था पेट्रोल पंप से हीं करने, कोयले की ढुलाई में शार्टेज मनी नहीं काटने, एशोसिएशन द्वारा चयनित वाहनों को हीं लोडिंग में लगाने तथा काम शुरू होने से पहले लिखित सहमति पत्र बनाने की मांग की गई है। जानकारी देते हुवे संघ के अध्यक्ष बिजय साहु ने बताया कि उक्त मांगों पर अगर कंपनी सार्थक पहल करती है, तभी वाहन मालिक कोयले की ढुलाई करेंगे। मौके पर गणेश कुमार, सुरेश साहु, रंजीत महतो, ईश्वर साव, जितेन्द्र कुमार, मोहन साव, कामेश्वर महतो, हेमराज कुमार, आशुतोष पाण्डेय समेत अन्य मौजूद थे।