शहीदों के याद में आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना सिरमतपुर

0
199

मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दूधिया रोशनी में बीते देर शाम खेला गया। आयोजन दुर्गा क्लब मयूरहंड के द्वारा किया गया। खेल का आयोजन शहीद शक्ति सिंह, प्रदीप महतो, अनुपम सिंह के शहादत पर क्लब के द्वारा की जाती है। मैच का सेमीफाइनल और फाइनल डे नाइट के तहत दूधिया रौशनी में खेला गया। फाइनल मैच की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा फुटबॉल को किक मारकर किया गया। सेमीफाइनल मैच मयूरहंड बनाम हुसिया के बीच खेला गया। जिसमे मयूरहंड की टीम एक गोल से विजय रही। इसके बाद फाइनल मैच मयूरहंड बनाम सिरमतपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमे सिरमतपुर टीम एक गोल से विजय रही। खेल के बाद कमिटी द्वारा विजेता और उप विजेता को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के तहत खेल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ दोनों टीम के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। दूधिया रौशनी में आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। कार्यक्रम में श्याम सिंह, अनिल कुमार सिंह, ईश्वर पासवान, धनंजय सिंह, छोटू कुशवाहा, संजय कुमार, प्रदीप साव समेत अन्य उपस्थित थे।