शरीर में कमला फुल बनाया युवक रहा नमांकन में काकर्षन का केंद्र

0
560

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय में भाजपा प्रत्याशी उज्जवल कुमार दास के नामांकन कार्यक्रम में पत्थलगड़ा निवासी सिकंदर कुमार आकर्षण का केंद्र बना रहा। युवक अपने शरीर पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल फूल बनाए हुए था। वहीं अपनी पीठ पर भाजपा प्रत्याशी उज्जवल कुमार दास का नाम लिखे हुए था। कार्यक्रम के दौरान सभी की नजरें एक बाद युवक की तरफ चली ही जा रही थी।