
चतरा/सिमरिया। एनडीए के सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास ने गुरुवार को सिमरिया अनुमंडल कार्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी (आईएएस) सन्नी राज के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं एनडीए गठबंधन के लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने चतरा विधानसभा से अपना नामांकन परचा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम के समक्ष दाखिल किया। दोनो प्रत्यायाी गाजे बाजे के साथ अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। इस दौरान चतरा में थाना मैदान में तथा सिमरिया में रेफरल अस्पताल के पास खादी ग्राम बोर्ड के मैदान में सभा का आयोजन किया गया। सिमरिया प्रत्याशी उज्जवल दास ने अपने दिवंगत पिता उपेंद्र नाथ दास के तरह क्षेत्र के विकास के लिए काम करने व बेटा बनकर हमेश क्षेत्र के लोगों सुख दुख में भागीदार बनने की बात कहते हुए सेवा का एक मौका मांगा। वहीं थाना मैदान चतरा में आयोजित सभा में लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने बीते पांच वर्ष से रुके विकास कार्यों को गती देने के साथ लोगों के हीत में कार्य करने के लिए जनता से मौका मांगा। इसके अलावे बसपा, सरपाआई के अलावे आजसू के अशोक गहलोत ने चतरा से निर्दलीय नामांकन किया। प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान शहर में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। सड़को पर वाहनों और व्यक्तियों के काफिले से आवागमन घंटो व्यस्त रहा।