भाजपा का चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन जनसंघ के वरिष्ठ भगवान साबू ने फीता काट कर किया

0
334

झारखण्ड/गुमला: गुमला के जशपुर रोड़ स्थित बिरसा मुंडा एग्रो पार्क के पास भाजपा का चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन जनसंघ के समयकाल से पार्टी के वरिष्ठ और समाजसेवी श्री भगवान साबू ने फीता काट कर किया इसके अलावा पंडित हरिशंकर त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करते हुए भाजपा के चुनावी कार्यालय में उपस्थित महिला मोर्चा एवं भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत को विजय दिलाने के लिए संकल्पित किए इस मौके पर भाजपा के चुनावी कार्यालय में लोकप्रिय एवं अनुभवी लंबे अंतराल तक विधायक एवं सांसद रह चुके अनुभवी एवं मृदुभाषी लोकप्रिय सुदर्शन भगत को गुमला विधानसभा क्षेत्र से भारी बहुमत दिलाने के लिए पूरी ताकत तन-मन-धन से लग जाने का आह्वान किया गया।

वहीं आज पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत गुमला से एवं अरूण उरांव सिसई सीट के लिए अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किए। इस मौके पर गुमला शहर के मेन रोड होते हुए गाजे-बाजे के साथ खिलता कमल का झंडा थामे एक विशाल जुलूस निकाला गया एवं अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के पास सुदर्शन भगत ने नामांकन पत्र दाखिल किया। आज दोनों भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत एवं सिसई सीट से भाजपा प्रत्याशी अरूण उरांव का नामांकन के साथ ही बिशुनपुर सीट के लिए समीर उरांव चुनावी मैदान में हैं और झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 में झारखण्ड की सत्ता में आने के लिए भाजपा के लिए अहम गुमला की तीन विधानसभा सीट गुमला बिशुनपुर एवं सिसई सीट पर चुनावी रणनीति तैयार कर चुनावी शंखनाद कर दिया गया है।