राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने किया नामांकन, क्षेत्र के आगे भी विकास के लिए मांगा एक मौका

0
552

राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने किया नामांकन, क्षेत्र के आगे भी विकास के लिए मांगा एक मौका

चतरा। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने बुधवार को चतरा विधानसभा से अपना नामांकन परचा निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम के समक्ष दाखिल किया। इस अवसर पर उनके ससुर और राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता तथा राजद नेता भोला प्रसाद यादव उपस्थित थे। नामांकन दाखिल करने से पहले प्रत्याशी श्रीमती प्रकाश ने शहर के प्रसिद्ध काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के तमाम लोगों के लिए सुख, शान्ति व समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ अपने समर्थकों संग नामांकन पर्चा दाखिल करने अनुमंडल कार्यालय चतरा पहुंची थी। इस दौरान राजद प्रत्याशी  श्रीमती प्रकाश ने कहा कि अपने पिता के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करूंगी। किसी को कभी भी कोई शिकायत का मौका नहीं दूंगी। इस गठबंधन सरकार को पुनः राज्य में लाने और क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को आगे भी जारी रखने के लिए जनता से एक मौका मांगा। वहीं नामांकन प्रक्रिया को लेकर राजद ने बड़ी तैयारी करते हुए सदर थाना मैदान में जन सभा का आयोजन किया था। आयोजित सभा को तेजस्वी यादव, भोला प्रसाद यादव, सत्यानंद भोगता सहित स्थानीय नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान चतरा विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी की बड़ी जीत होने की बात कही गई। नामांकन के दौरान शहर के पोस्ट ऑफिस चौक, पेट्रोल पंप, समाहरणालय रोड में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। सड़को पर वाहनों और व्यक्तियों के काफिले से आवागमन व्यस्त रहा।