राजद के नामांकन सभा में शामिल हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कहा भाजपा लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है, गंगा जमुनी तहजीब को बचाना हम सब की जिम्मेदारी

0
444

चतरा। इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के नामांकन समारोह का आयोजन चतरा शहर स्थित थाना मैदान में बुधवार को आयोजित किया गया। चतरा विधानसभा प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के उक्त नामांकन सभा में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हुए। श्री यादव में जन सभा में अपने संबोधन में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे पुरे परिवार पर ईडी और सीबीआई लगा कर लालू यादव को जेल भेजने का काम किया गया, वहीं आदिवासी के बेटे हेमंत सोरेन को भी जेल भेज कर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया गया, लेकिन हम लोगों ने एकजुटता के साथ डटे रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत फैला कर सत्ता पर काबिज होना चाहती है। इंडिया गठबंधन अमन शांति और भाईचारे का पैगाम समाज में देने का काम करती रही है।

भाजपा लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है। जबकि इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ रही है। इस लिए संविधान की रक्षा, गंगा जमुनी तहजीब और हिन्दू मुस्लिम एकता को बरकरार रखने के लिए चतरा की राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को और सिमरिया के जेएमएम प्रत्याशी मनोज चंद्रा को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजें और महागठबंधन के हाथों को मजबूत करने का काम करें। चतरा शुरू से ही राजद का गढ़ रहा है। ऐसे में जब भाजपा सीट छोड़ दी है तो लोजपा कहां टिकेगी। जबकि स्थानीय राजद विधायक सह सूबे के मंत्री सत्यानंद भोगता ने अपने संबोधन में कहा कि लोजपा प्रत्याशी पर दर्जनों हत्या का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। निचली अदालत में सजा हो चुकी है, हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सभा को राज्य सभा सांसद डॉ. संजय झा, पूर्व  केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण, भोला यादव, राजद प्रवक्ता अनीता यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, जेएमएम जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति आदि ने संबोधन किया। मौके पर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, मंत्री प्रतिनिधि चंद्रिका यादव, भोला प्रसाद गुप्ता, आभा ओझा सहीत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।