थाना परिसर में कानूनी सहायता शिविर का आयोजन

0
121

थाना परिसर में कानूनी सहायता शिविर का आयोजन

गिद्धौर(चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वधान में बुधबार को गिद्धौर थाना परिसर में निःशुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में घरेलू विवाद, पति-पत्नी के बीच विवाद आदि मामले का निष्पादन समझौता के द्वारा किया गया। साथ ही निःशुल्क कानूनी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व पीएलवी पवन कुमार के उपस्थिति में विवादों का निष्पादन किया गया।  पीएलभी पवन कुमार ने बताया की जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्रत्येक रविवार-बुधवार को गिद्धौर थाना में मध्यस्थता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में घरेलू विवाद, बाल विवाह समेत शोषित परिवार को कानूनी सहायता व जानकारी दी जाएगी। थाना क्षेत्र के पीडी़त लोग उक्त शिविर में उपस्थित होकर लाभ ले सकते हैं।