अवैध शराब कारोबार में शामिल तीन गिरफ्तार, भेजे गये जेल

0
150

अवैध शराब कारोबार में शामिल तीन गिरफ्तार, भेजे गये जेल

टंडवा (चतरा)। आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मंगलवार रात्री अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध टंडवा थाना क्षेत्र में चलाये गये छापामारी अभियान में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया गया। वहीं कारोबार में संलिप्त थाना क्षेत्र के कोयद निवासी मूलन साव व किशोर साव, सराढू के सुनील प्रजापति तथा हेचाबलिया निवासी सहदेव राणा को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। बताया गया कि आरोपियों के घरों से कुल 31 लीटर अवैध देशी महुआ शराब, 16 केन बीयर तथा 16 बीयर बोतल, तीन क्वार्टर अंग्रेजी दारू बरामद किया गया था। डकत मामले में कांड संख्या 302/24 दर्ज की गई है।