कर्मियों के साथ बीडीओ ने की बैठक, मतदाता जागरूक करने को दिया निर्देश

0
102

कर्मियों के साथ बीडीओ ने की बैठक, मतदाता जागरूक करने को दिया निर्देश

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने प्रखंड कर्मियों के साथ मतदाता जागरुक्ता को लेकर बैठक किया। जहां कर्मियों को विधानसभा चुनाव को लेकर सजक रहने के साथ मतदान केंद्र में बिजली, पानी, शौचालय व आवा गमन की व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही है। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित बीपीओ राम कुमार सिंह, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, चितरंजन शर्मा, उज्जवल कुमार सिंह, प्रियंका प्रिया, रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार, निर्मल कुमार दांगी, प्रदीप कुमार, शालिनी भारती व पार्वती कुमारी आदि उपस्थित थे।