रिश्वत लेते पंचायत सचिव को एसीबी ने किया गिरफ्तार

0
687

रिश्वत लेते पंचायत सचिव को एसीबी ने किया गिरफ्तार

सिमरिया (चतरा)। एसीबी कीे टीम ने बुधवार को सिमरिया प्रखंड अंतर्गत इचाक पंचायत के पंचायत सचिव खुशबू कुमारी को अबुआ आवास में 5 हजार रुपये घुस लेते हुए गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव खुशबू कुमारी पुंडरा के साथ इचाक पंचायत के भी कार्य भार संभाल रही थी। इस दौरान इचाक पंचायत के नावाटांड निवासी सोनिया देवी पति प्रकाश महतो से अबुआ आवास के लिए तीस हजार की मांग की थी। प्रकाश महतो ने पंचायत सेवक से राशि आने के बाद पैसा देने की आरजू बिनती की, परंतु कुछा सुनने को तैयार नही थी। प्रकाश ने इस बाबत एसीबी से शिकायत की तो टीम ने पहले आकर तहकीकात की। उसके बाद मामला सही पाए जाने पर रिश्वत की राशि बुधवार को बानादाग में लेने के लिए बुलाई और पहले से घात लगाये एसबी टीम ने खुशबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गई।