
गिद्धौर (चतरा)ः विद्युत विभाग द्वारा गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न गांव के करीब 200 बकायेदारों को लीगल नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि निर्धारित समय पर पैसा जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यहां तक की चल व अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। नोटीस के बाद प्रखंड में हड़कंप मची हुई है। इधर सरकार द्वारा ब्याज माफ करने के साथ-साथ एक मुस्त बकाए बिजली बिल जमा करने की उपभोक्ताओं से अपील भी की गई है। जारी नोटिस में विद्युत विभाग 26000 से 76000 तक का लाभुकों पर बकाया दिखाया गया है।