छत पर रखे बिचाली में लगी आग, वर्षभर के मवेशियों का चारा जलकर खाख

0
215

 

गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहरा गांव निवासी इंद्रदेव साव पिता नान्हू साव के छत पर रखे बिचाली में बीते देर साम आग लग गयी। जिसे छत पर रखे बिचाली पशुओं के वर्षभर का चारा जलकर राख हो गया। अगलगी में भुक्तभोगी का लगभग 15 हजार का नुकसान हो गया। भुक्तभोगी ने बताया कि छत पर रखे बिचाली में कैसे आग लगी पता नही। उन्होंने बताया कि सड़क से गुजरने वाले ग्रामीणों ने धुंवा देख हल्ला करने लगे। जबतक ग्रामीण जुटते तब तक काफी देर हो चुका था। हालांकि ग्रामीणों व समाजसेवी पुरषोत्तम गुप्ता आदि ने आग पर काबू पाने का भरपूर कोशिश की। परन्तु छत पर रखे बिचाली पूरी तरह जलकर राख हो गये।