टंडवा(चतरा)ः टंडवा थाना अंतर्गत बरवा टोला महुआ खोंचा बड़गांव निवासी निर्मल कुमार महतो पिता धनेश्वर महतो के घर में रांची पुलिस ने शुक्रवार को इस्तेहार चिपकाया। इस संदर्भ में बताया गया कि पंडरा ओपी थाना कांड संख्या 126/16 धारा 364 (ए)/302/201/120 (बि) 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट का अपराधी है निर्मल कुमार व न्यायालय द्वारा फरार घोषित है। टंडवा थाने के सहयोग से बरवाटोली बड़गांव रांची पुलिस पहुंच कर उसके घर में इस्तेहार चिपकाया। इस्तेहार में 22 मई 2023 तक न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है।, तय समय तक उपस्थित नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।