
चतरा/कान्हाचट्टीः जिले के कान्हाचट्टी स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को सीएस के निर्देश पर राजपुर रेंज ऑफिस में कोरोना जांच की। जिसमें एक वनरक्षाी की रिपोर्ट कोरोना संक्रमीत होने की आई। इसके बाद संक्रमीत वनरक्षी को होम क्वरंटाईन किया गया है। वहीं एक के संक्रमीत होने के पुष्टी के साथ कोरोना को लेकर लोगों में संकाएं बढ़ गई हैं और प्रखंड से लेकर जिले में हडकंप मच गया है।