
अवैध महुआ शराब भट्ठी ध्वस्त, 25 लीटर अवैध शराब जप्त, पांच क्विंटल महुआ जावा किया गया नष्ट
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत बांय गांव में पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाकर 25 लीटर औध महुआ शराब जप्त किया। पुलिस द्वारा अन्य गांव में भी सोमवार देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चलाए गए छापामारी अभियान के दौरान 500 किलोग्राम महुआ जावा नष्ट किया। वहीं इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी ने बताया के विधानसभा चुनाव को देखते हुए नशे के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान थाना क्षेत्र के बाय गांव में छापेमारी कर बिनोद गंझु के घर से 25 लीटर अवैध महुआ का शराब बरामद करने के साथ लगभग 5 क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया। वहीं पुलिस को देख बिनोद गंझु घर से फरार हो गया। कानुनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।