न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में बिते नवरात्र के प्रथम दिन से लेकर नवमी तक आयोजत डांडिया गरबा नृत्य कार्यक्रम में भाग लेने वाली बच्चियों को रविवार को सम्मानित किया गया। साथ ही पिकनिक का भी सभी ने इस दौरान आनंद उठाया। डांडिया गरबा टीम द्वारा बच्चियों को कॉपी कलम देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्य डांडिया गरबा के अध्यक्ष प्रेम राणा व सचिव देवदीप पासवान के नेतृत्व में किया। मुख्य अतिथि के रूप में गिद्धौर मुखिया निर्मला देवी, समाजसेवी देवनारायण दांगी, उपेंद्र दांगी, संतोष दांगी व प्रकाश दांगी उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चियों द्वारा अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। वहीं मुखिया आदि ने 65 प्रतिभागी बच्चियों को कॉफी एवं कलम देकर सम्मानित किया।
डांडिया गरबा कार्यक्रम में शामिल होनेवाली बच्चियों को किया गया सम्मानित
For You