
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सी उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक लाख के अधिक की सभी प्रकार असमान्य एवं संदिग्ध निकासी व दस लाख या इससे अधिक राशि के सामान्य निकासी पर पूर्ण निगरानी बैंक प्रबंधकों रखना है। उपायुक्त ने सभी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि साथ ही चुनाव के दौरान जिला अथवा विधानसभा क्षेत्र के अंदर आरटीजीएस द्वारा एक बैंक खाता से अन्य विभिन्न खातों में असमान्य निकासी व हस्तांतरण के किसी भी मामले पर पूर्णतः नजर रखेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक पार्टियों के खाते में एक लाख से अधिक की किसी भी तरह की नकदी की निकासी अथवा जमा राशि पर नजर रखेंगे। सबों को बताया गया कि शाखा प्रबंधक सभी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे तथा दैनिक प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने सभी बैंकों व उपस्थित जिलास्तरीय एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने कार्यालय स्तर पर भीएएफ का गठन कर मतदान के प्रति सभी कर्मियों को जागरूक करते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करें। साथ ही एक लाख से ऊपर निकासी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सूचना दें। वहीं 10 लाख से अधिक की निकासी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ आयकर विभाग को भी सूचित करना है। साथ ही जिले में प्रलोभन की दृष्टि से संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रवर्तन एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर अंतरराज्यीय सीमा चेकपोस्टनाकों पर निगरानी रखने के अलावा इन्फोर्समेंट एजेंसियों को रेलवे स्टेशनों, ट्रकों, बसों, व्यावसायिक वाहनों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। निर्वाचन के दौरान बैंकों से पचास हजार रूपए से अधिक की निकासी पर क्यूआर कोड बैंक द्वारा ग्राहकों को प्रदान किया जाएगा। ताकि आमजनों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
ईएसएमएस पोर्टल पर तय समयानुसार दी जाएगी आवश्यक जानकारी,ऑनलाइन रखा जाएगा रिकॉर्ड
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 के आलोक में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ी विस्तृत जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों व एजेंसियों को दी गयी। ताकि (ईएसएमएस) पोर्टल पर तय समयानुसार आवश्यक जानकारी प्रविष्ट किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने और प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर निगरानी रखने के लिए भारत के चुनाव आयोग की ओर से चुनावी जब्ती प्रबंधन प्रणाली (ईएसएमएस) एप चलाया गया है। उन्होंने कहा कि यह एप निर्धारित समयावधि में जब्ती की रिपोर्ट देने के लिए बनाया गया है। आदर्श आचार संहिता के दौरान उड़नदस्ता टीम व स्टेटिक निगरानी टीम द्वारा नकदी, मादक पदार्थ, हथियार इत्यादि की जब्ती का ऑनलाइन रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। ताकि कार्यवाही करने में सुगमता हो सके। साथ ही ऐप पर नकदी, उपहार, शराब और अन्य ड्रग्स की एंट्री सुनिश्चित की जाएगी। यदि आचार संहिता के दौरान एफएसटी, एसएसटी टीम की ओर से नकदी, शराब, हथियार आदि जब्त किए जाते हैं, तो उनका रिकॉर्ड भी ऑनलाईन रखा जाए। बैठक में सभी प्रवर्तन एजेंसी के पदाधिकारी, अपर समाहर्ता चतरा अरविंद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी समेत अन्य सम्बंधित उपस्थित थे।