हनुमान मंदिर निर्माण के लिए रंजीत सिंह ने 51 हजार किया दान, मंदिर निर्माण हेतु लोग कर रहे खुलकर सहयोग

0
409

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड मुख्यालय में चौपारण रोड़ स्थित कृषि फार्म हाउस के पास भव्य हनुमान मन्दिर निर्माण किया जा रहा है। जिसमें लोग खुलकर सहयोग कर अर्थीक दान दे रहे हैं। इसी क्रम में प्रखंड के रोमी गांव निवासी रामस्वरूप सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह, आशीष सिंह व संतोष सिंह ने 51000 नगद राशि मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है। रंजीत सिंह ने कहा कि सौभाग्य है कि भव्य हनुमान के मंदिर निर्माण के लिए दान देने का मौका मिला। मौके पर संकट मोचन सेवा समिति के सदस्यों ने रोमी पहुंचकर उनके माता-पिता व अन्य लोगों से एक कटहल का पौधारोपण करवाया। मौके पर समाजसेवी देवकुमार बाबू, राम लखन राम चंद्रवंशी, जनार्दन सिंह, जय सिंह, सुधीर कुमार राय, दीप नारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह समेत अन्य संकट मोचन सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे। मालूम हो कि संकट मोचन सेवा समिति के तत्वाधान में इटखोरी कृषि फार्म हाउस में विशाल हनुमान मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। ब्रिटिश जमाने के बने मदिर के जीर्ण शीर्ण स्थिति को देखते हुए मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। संकट मोचन सेवा समिति के सदस्यों के मेहनत और लगन से रोज नए-नए दानदाता मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।