जेएमएम प्रत्याशी के नामांकन में Cm व कल्पना सोरेन होंगे शामिल, तैयारी शुरू, पंडाल का कार्य प्रारंभ, कार्यक्रम स्थल का एसडीपीओ व प्रत्याशी ने लिया जायजा

0
649

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अ.जा 26 के विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिले के दो विस क्षेत्र में मात्र सिमरिया से नामांकन के पहले दिन जेएमएम के भावी प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा के द्वारा प्रपत्र खरीदा गया। ऐसे में चतरा व सिमरिया दोनो विस से दो दिनों में मात्र एक नामांकन पत्र की विक्री हुई है। वहीं श्री चंद्रा की पत्नी प्रेमलता चंद्रा ने बताया की 22 अक्टूबर को महागठबंधन प्रत्याशी का नामांकन कार्यक्रम निर्धारित है। जिसमें हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शामिल होंगे। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय के कर्बला मैदान में कार्यक्रम को लेकर पंडाल तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पहुंचकर एसडीपीओ प्रदीप कुमार और प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रेमलता चंद्रा, साहिल अंसारी, नासिर अंसारी, संदीप कुमार, मदन कुमार आदि उपस्थित थे।