कोल वाहन के चपेट में आने से एक की दर्दनाक मौत

0
246

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना के एक नंबर गेट में शनिवार दोपहर कोल वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत मौके पर हीं हो गई। मृतक की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित तेहरहाड निवासी 36 वर्षीय मिथिलेश कुमार सिंह पिता कृष्णा सिंह के रुप में हुई है। बताया जाता है मृतक के गांव के हीं रहने वाला राजेश पासवान कोल वाहन को चला रहा था। आपाधापी में गेट पास करने के दौरान अनियंत्रित होकर गाड़ी गढ्ढे फंस जाने पर मृतक मदद के लिए वाहन के नीचे जाकर पत्थर लगा रहा था, इसी दरम्यान वो पूरी तरह से चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते हीं जीएम अमरेश कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी तथा पिकेट प्रभारी शिवमणि पासवान मौके पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया। वहीं शव को पुलिस ने देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया।