प्रवर्तन एजेंसी बैठक में उपायुक्त ने प्रलोभन से जुड़े मामलों पर नियंत्रण रखने, एक्टिव होकर विशेष छापेमारी अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने का दिया निर्देश

0
174

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शनिवार को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर प्रवर्तन एजेंसियों के जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन से जुड़ी जानकारियों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात किए जाने वाले कार्यों को लेकर एजेंसियों के अधिकारियों को अवगत कराया गया। साथ ही बैंक खाता के माध्यम से संदिग्ध लेन-देन के संबंध में आयोग के निर्देशों के अनुपालन के संबंध में सभी बैंकों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही असमान्य एवं संदिग्ध रूप से नकद राशि के निकासी एवं जमा के बारे में चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देर्शों की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई। मौके पर उन्होंने सभी संबंधित विभागों में वन, परिवहन,डाक विभाग, रेलवे, पुलिस,कस्टम,आयकर विभाग, उत्पाद विभाग, जीएसटी समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भयमुक्त माहौल में निर्वाचन से जुड़े कार्यों को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने सभी चेकनाकों पर एसएसटी टीम के साथ बैंक, वन विभाग, उत्पाद विभाग, जीएसटी व संबंधित विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिए। साथ ही विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा किए गए व्यय की निगरानी, कानूनी प्रावधान, जब्त करने की प्रक्रिया और कार्यवाही के बारे में सजग होकर कार्य करें। उन्होंने सभी सीमावर्ती इलाकों के अलावा अवैध पैसे, शराब व प्रलोभन से जुड़े मामलों पर नियंत्रण रखने के उद्येश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक्टिव होकर विशेष छापेमारी अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने का निर्देश दिया। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक लाख के अधिक की सभी प्रकार असमान्य एवं संदिग्ध निकासी व दस लाख या इससे अधिक राशि के सामान्य निकासी पर पूर्ण निगरानी रखने का निर्देश सभी बैंक प्रबंधकों को दिया गया। वहीं 10 लाख से अधिक की निकासी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ आयकर विभाग को सूचित करने की बात कही गई। साथ ही जिले में प्रलोभन की दृष्टि से संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रवर्तन एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर अंतरराज्यीय सीमा चेकपोस्टनाकों पर निगरानी रखने के अलावा इन्फोर्समेंट एजेंसियों को रेलवे स्टेशनों, ट्रकों, बसों, व्यावसायिक वाहनों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। निर्वाचन के दौरान बैंकों से पचास हजार रूपए से अधिक की निकासी पर क्यूआर कोड बैंक द्वारा ग्राहकों को प्रदान किया जाएगा। ताकि आमजनों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में सभी प्रवर्तन एजेंसी के पदाधिकारी, अपर समाहर्ता चतरा अरविंद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी समेत अन्य सम्बंधित उपस्थित थे।