सरिता पांडेय को पीएचडीसीसीआई महिला विंग की मिली जिम्मेवारी

0
116

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया(चतरा)। पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (पीएचडीसीसीआई) द्वारा 18 अक्टूबर, 2024 को रांची के रेडिसन ब्लू में महिला आर्थिक सशक्तिकरण के तहत आयोजित कार्यक्रम में सरिता पांडेय को महिला विंग की जिम्मेवारी दी गई। इस कार्यक्रम में पीएचडीसीसीआई की महिला विंग की अध्यक्ष सरिता पांडेय को बनाया गया। ार्यक्रम में राज्य भर से कई महिला उद्यमी और पेशेवर शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएसएमई के इन्द्रजीत यादव ने कहा कि कहा कि सरिता पांडेय ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। साथ ही कई सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रही हैं। रांची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और रांची में महिलाओं की सुरक्षा पर भाषण दिया। कार्यक्रम का समापन पीएचडीसीसीआई द्वारा निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखने की प्रतिज्ञा के साथ हुआ। वहीं पीएचडीसीसीआई के बारे में पीएचडी चौंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की सरिता पांडेय ने कहा कि यह एक प्रमुख भारतीय उद्योग संघ है। जो आर्थिक विकास और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है। 1905 में स्थापित पीएचडीसीसीआई शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यवसायों और समुदायों का समर्थन करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है।