न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरिया। विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्र में 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रत्याशियों का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा और सिमरिया के कार्यालय कक्ष में होना है। नामांकन के पहले दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने सिमरिया और चतरा अनुमंडल कार्यालय पहुंच नामांकन प्रक्रिया, नियुक्त पदाधिकारियों, कर्मियों की उपस्थित, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रतीक्षालय कक्ष, सीसीटीवी समेत अन्य का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही, आगे कहा सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करें और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा व सिमरिया समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।