*डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के विधार्थी*नो प्लास्टिक कैंपेन* के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे*

0
69

झारखण्ड/गुमला -“नो प्लास्टिक कैंपेन” के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में आज ट्रूप संख्या 18/46 झारखंड बटालियन एनसीसी डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के एनसीसी कैडेट्स के लिए क्लॉथ बैग मेकिंग एक्टिविटी आयोजित की गई . यह जानकारी देते हुए सहायक एनसीसी अधिकारी अभिजीत झा ने बताया कि कैडेट्स के द्वारा बनाए गए कलाकृति युक्त बैग्स डीजीएनसीसी को भेजे जा रहे हैं. साथ ही नगर में वितरित कर लोगों को क्लॉथ बैग्स के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने इस एक्टिविटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से कैडेट्स पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक होंगे. इस गतिविधि में कैडेट रत्नेश कुमार केशरी, अनिमेष कुमार शाही, शिव कुमार गुप्ता, श्रेयस शौर्य, शौर्य प्रसाद, शिव शंकर सारंगी, आर्यन कुमार सोनी, शफ़ी परवेज़, प्रीतम उराँव, अल्फ़ी बहार,स्वाति कुमारी, अनिशा कुमारी, समृद्धि कुमारी, रितु कुमारी, सौम्या कच्छप, अक्शैनी मंत्री, अस्मि उतरा, चाहत चितलांग्या, अनुष्का कुमारी, जाह्नवी भारती,ख़ुशी कुमारी, एंजेलिना मिंज,समीक्षा उराँव, हर्ष गोप, मनिकांत प्रजापति ने भाग लिया.