*लो फिर आ गया लोकतंत्र का महापर्व मतदाताओं के बीच फिर हाथ जोड़कर वोट मांगने आएंगे राजनेता* *झारखण्ड में चुनावी तारीखें घोषित होते ही टिकट की दावेदारी पेश करने में राजनीतिक दलों में होड़ मची हुई है* * गुमला, बिशुनपुर सिसई से झामुमो से लेकर कांग्रेस की दावेदारी और भाजपा खेमे में भी टिकट लेने वाले दावेदारों के बीच हलचल तेज*

0
92

झारखण्ड/गुमला – झारखण्ड राज्य में विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान कर दिया गया है और एक बार फिर से झारखंड राज्य की दिशा और तकदीर बदलने के लिए हाथ जोड़कर राजनेता वोट मांगने के लिए मतदाताओं के यहां पहुंचेंगे और बड़े-बड़े वादा और राज्य की दशा और तस्वीर के साथ तकदीर बदलने के लिए सत्ताधारी कांग्रेस झामुमो गठबंधन और विपक्षी दलों में आजसू पार्टी भाजपा सहित अन्य राजनीतिक एवं निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने-अपने वादे करते हुए लोकतंत्र के महापर्व पर शहर से लेकर गांव-गांव में मतदाताओं को रिझाने में लगे रहेंगे।
फिलहाल अभी सभी राजनीतिक दलों में झारखंड राज्य के कुछ 81 सीटों पर गठबंधन वाले राजनीतिक दलों में सीट बंटवारा को लेकर मंथन चालू हो गया है वहीं दूसरी तरफ देखा जा रहा है कि झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 में अपनी अपनी दावेदारी पेश करते हुए टिकट लेने वाले टिकटार्थी भी अपने ताना-बाना बुनने लगे हैं। यहां बताते चलें कि गुमला जिले में भी कांग्रेस प्रत्याशी खड़े हो सकते हैं फिलहाल अभी झामुमो के पास जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र गुमला बिशुनपुर सिसई के विधायक हैं जिसमें से एक सीट बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा की बगावत के बाद झामुमो हाईकमान ने निलंबित कर रखा है और देखना है कि झामुमो विधायक चमरा लिंडा को बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो टिकट देती है या बाहर का रास्ता दिखा देगी।