चतरा/गिद्धौर। गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित पीएचडी कार्यालय के समीप उपप्रमुख संजय गुप्ता के आवास में उपप्रमुख जिला संघ चुनाव को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सिमरिया उपप्रमुख दमोदर गोप व संचालन उपप्रमुख राहुल कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में उपस्थित उपप्रमुखों ने झारखंड के शिक्षा मंत्री के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उसके बाद उपप्रमुख के अपने हितों को लेकर जिला स्तरीय संघ का गठन करते हुए सर्वसमती से इटखोरी उपप्रमुख संजय कुमार गुप्ता को जिलाध्यक्ष, प्रतापपुर के कविता देवी को सचिव, गिद्धौर के प्रितम कुमार यादव को कोषाध्यक्ष सहित कई को सदस्य व मीडिया प्रभारी का मनोनयन किया गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों को माला पहना कर स्वागत किया गया। बैठक में हंटरगंज उपप्रमुख राहुल कुमार गुप्ता, टडंवा उपप्रमुख जितेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।