मंझगावां पंचायत सचिवालय में दिवंगत शिक्षा मंत्री को दी गई श्रद्धांजली

0
192

मयूरहंड(चतरा)। गुरुवार को मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझगावां पंचायत सचिवालय में मुखिया मंजित सिंह की अगुवाई में राज्य के दिंवगत शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के असमय निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। मुखिया समेत उपस्थित लोगों ने दिवंगत मंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं तिलरा मध्य विद्यालय एवं हरिजन जनता उच्च विद्यालय मंझगावां में भी दिवंगत मंत्री के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जनता उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सचित सिंह ने कहा कि दिवंगत शिक्षा मंत्री द्वारा एक से बढकर एक नीति लाकर शिक्षा के स्तर में सुधार करने में लगे थे। उनके आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत के साथ पुरे राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसे फिलहाल भरपाई नहीं की जा सकती। शोक सभा के बाद स्कूलों पर सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया। मौके पर पंचायत कार्यकारिणी सदस्यों के अलावे रोजगार सेवक यदुनंदन कुमार, सुबोध सिंह, यशमेंद्र यादव, लल्लू सिंह, प्रधानाध्यापक चंद्रदीप मेहता, मालिक बाबू के अलावा विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।