अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध चला प्रशासन का चाबुक, दो ट्रेक्टर व एक हाईवा जप्त

0
588

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। मंगलवार को टंडवा थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क में छापेमारी के दौरान अवैध बालू लदे दो ट्रेक्टर को जप्त कर कार्रवाई की गई। छापेमारी कर उडसु मोड़ में खनन निरीक्षक राकेश हांसदा ने एक ट्रेक्टर जेएच 13 ई 6009 व एक हायवा को जप्त किया। जबकि सीओ विजय दास ने किसुनपुर में बालू लदे ट्रेक्टर जेएच 02 बीएच 3632 को जप्त कर स्थानीय थाने को सौंपा। जानकारी देते हुवे सीओ श्री दास ने बताया कि नियमित छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू उत्खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, प्रशासनिक कार्रवाई से अवैध बालू ढुलाई में लगे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।