न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सहायक अध्यापकों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार सुबह चतरा स्थित आवास में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन कौशल विकास सह उद्योग विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिलकर आभार जताया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल सहायक अध्यापकों ने मंत्री को माला पहना कर सम्मानित किया। मंत्री का सम्मान सहायक अध्यापकों द्वारा झारखंड कैबिनेट से इपीएफ एवं अनुकंपा तथा दुर्घटना बीमा के तहत स्वीकृति दिलाए जाने को लेकर की गई। इस दौरान झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा चतरा जिला इकाई एवं प्रखंड इकाई के शिक्षकों ने मंत्री के आवास पर मुलाकात कर मंत्री का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंत्री ने सहायक अध्यापकों से आगे भी मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अभय सिंह, गोपेंद्र यादव, कुमुद सिंह, विकास त्रिवेदी, मिथलेश पाण्डे, जितेंद्र सिंह, नन्दकिशोर यादव, पप्पू कुमार, रानी मिश्रा, प्रभा देवी, रागनी गुप्ता, राजू पाण्डे, प्रमोद राणा, विनय रजक जागेश्वर महतो, अजय मल्हार, संजय साव राजेश सिंह, सियाराम यादव आदि आदि शामिल थे।