
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। लगभग दो महीने पूर्व टंडवा प्रखंड के 165 विद्यालयों में गठित हुवे विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने से विद्यार्थियों के लिए संचालित मध्याह्न भोजन की योजना ठप होने के कगार पर है। बताया जाता है कि विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने क्रेडिट पर उधार खाते से भोजन सामग्रियों का क्रय जैसे-तैसे कर अबतक संचालित करते रहे हैं। कई दुकानदार अब उधारी देने में आनाकानी कर रहे हैं, जो लाजिमी है। वहीं ऐसी स्थिति से कई हेडमास्टर कुछ भी बताने से साफ परहेज कर रहे हैं। बीईओ के खौफ से नाम नहीं छापने के शर्त पर विद्यालय के एक प्रिंसिपल ने बताया कि भनक लगने पर बेवजह उक्त अधिकारी उन्हें टारगेट कर कोई भी बहाना लगाकर परेशान करेंगे। बहरहाल, बताया जाता है कि बीईओ की लापरवाही अगर ऐसे हीं बरकरार रही तो, कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनना शीघ्र बंद होना तय है।