न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र में विजयदशमी का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं भक्ति में वातावरण के साथ संपन्न हो गया। वहीं सोमवार को मा दुर्गा के प्रतिमा का गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकालकर निकटतम जलाशयों में किया विसर्जन किया गया। ज्ञात हो की दुर्गा पूजा पर प्रतापपुर, जोगियारा, गुरिया, सिद्धकी व नवाडीह सहित विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गई। 10 दिनों तक पूरे क्षेत्र में भक्ति की बयार बहती रही और भक्तगण भक्ति के सागर में डुबकी लगाते रहे। विजयादशमी के दिन प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय एवं अन्य जगहों पर मेला लगा। वहीं रविवार को बेटी की विदाई नहीं होती है ऐसी मान्यता के साथ रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नहीं करते हुए रविवार को पूजन आरती करने के उपरांत सोमवार को धूमधाम से भक्ति गीत के साथ मां दुर्गा के प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा का अपने दरवाजे पर पूजन किया, खोइछा भरा और फिर आना माता कहकर सुख समृद्धि की कामना करते हुए विदा किया। नगर भ्रमण के पश्चात मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन प्रतापपुर जयप्रकाश डैम सहित निकटतम जलाशयों में किया गया। महावीर चौक समिति में स्थापित मां दुर्गा की पूजा अर्चना आचार्य धीरेंद्र शास्त्री एवं राजगढ़ में राजेंद्र पांडेय ने कराई। वहीं इस अवसर पर प्रतापपुर में 9 दिनों तक अयोध्या से आई कथा वाचक उमा दीदी के द्वारा रामचरितमानस कथा का श्रवण कराया गया। विजयदशमी का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करने वाले थाना प्रभारी कासिम अंसारी सहित अन्य को पूजा कमेटी ने सोमवार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।