ड्रामा देखने उमड़ी भीड़, सोमवार को नम आंखों से मां जगत जननी को दी गई विदाई

0
187

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा (कान्हाचट्टी)। जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल-चिलिहया चौक में दुर्गा पूजा धूमधाम से सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन हुआ। नवयुवक संघ पूजा समिति अध्यक्ष टिंकू पासवान, ड्रामा संचालक सह डायरेक्टर सुभाष चंद्र पासवान, नरेश कुमार पासवान, सचिव पिंटू यादव, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता और उपाध्यक्ष विक्की पासवान ने पूजा को धूमधाम व शांतिपूर्ण संपन कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ड्रामा का आयोजन दसवीं तक किया गया। जिसमें आसपास के विभिन्न गावों से लोग पहुंचे। कार्यक्रम में एक्टर से लेकर डायरेक्टर एवं डांसर सभी इसी गांव के ही लोग थे। ज्ञात हो कि उक् गांव मां तमासिन, मां भद्रकाली और मां कालेश्वरी के गोद में बसा है। राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार दल बल के साथ मौजूद रहकर प्रतिमा विसर्जन करवाया।