न्यूज स्केल
जयपुर। जयपुर सिटी में दिन दहाड़े एक चलती कार में आग लग गई और 300 मीटर तक धधकती हुई कार दौड़ती रही। हुआ युं की चलती कार में आग लगने के बाद ड्राइवर ने पहले कार रोककर हैंड ब्रेक लगाकर उतर गया। उसके बाद जैसे की आग की लप्टें तेज हुई कार खुद चल पड़ी। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। सड़कों पर बिना ड्राईवर की आग लगी हुई कार को दौड़ता देख सभी हैरान हो गए और उसे रोकने की कोशिश करने लगे। चलते वाहनों में आग लगने की घटनाएं आपने बहुत देखी और सुनी होगी। लेकिन 12 अक्टूबर 2024 को जयपुर की सड़क पर जो नजारा दिखा वह अब तक का सबसे डरावना नजारा था। दोपहर को एक धधकती हुई कार एलिवेटेड रोड पर दौड़ रही थी। 50, 100 और 200 मीटर नहीं बल्कि 300 मीटर से ज्यादा दूरी तक आग की लपटों के साथ दौड़ती रही। आगे जाकर वह डिवाइडर से टकरा कर रुक गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं जलती कार के नजदीक से गुजरने वाले वाहन चालकों के होश उड़े हुए रहे।
बाल बाल बचे वाहन चालक व राहगीर
कार में आग लगते ही ड्राइवर कार से नीचे उतर चुका था। ऐसे में वह झुलसने से बच गया। जब कार जलती हुई एलिवेटेड रोड पर दौड़ी, तब कई वाहन चालक बाल-बाल उसके चपेट में आने से बचे। धधकती हुई कार से अन्य वाहन चालक बचने की कोशिश करते नजर आए। जलती हुई कार दौड़ने का नजारा सैकड़ों लोगों ने देखा। पास से गुजर रही एलिवेटेड रोड के ऊपर से लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मोटर साइकिल उस जलती हुई कार की चपेट में आ जाती है। गनीमत यह रही कि बाइक सवार पहले ही बाइक से कूद गया था। ऐसे में वह भी झुलने से बच गया।