*स्पोर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप में झारखंड टीम में शामिल खिलाड़ियों ने गुमला की मान मर्यादा को बढ़ाया – सैयद जुन्नू रैन*

0
72

झारखण्ड/गुमला -तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में खेले गए राष्ट्रीय सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए गुमला जिला हैंडबॉल एसोसिएशन स्पोर्ट अकादमी के दो खिलाड़ी रोशन कुमार साहू और नीरज मांझी दोनों एस एस प्लस टू विद्यालय गुमला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड की ओर से अपने पहले मैच में मुंबई हैंडबॉल अकादमी को पांच गोलों से तथा कर्नाटक को चार गोल से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया वहीं वर्तमान चैंपियन हरियाणा की टीम से कड़े संघर्ष के बाद दो गोलों से पराजित होकर गुमला लौटी गुमला लौटने पर झारखंड हैंडबॉल के सह सचिव सैयद जुन्नू हाफिजुर रहमान सैयद खालिद शाह मांगू उरांव शमीम खान मोहम्मद फिरोज खान एजाज खान मोहम्मद सरफराज क्रिस्टीना टोप्पो प्रीति टोप्पो विक्रम राज .दीपक साहू अनीश साहू आदि खेल प्रेमियों एवं समाजसेवियों ने खिलाड़ियों को फूल माला पहनकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सैयद ज जुन्नु हाफिजुर रहमानने कहा की पूर्व की भांति गुमला वापस खेलने नगरी की ओर तेजी से आ रहा है सैयद जुनून ने कहा कि वह खिलाड़ी जिन्होंने नेपाल गोवा एवं कई राष्ट्रीय स्तरों पर गुमला जिला का नाम रोशन किया है और गोल्ड मेडल जीत करके लाए हैं वैसे खिलाड़ियों को प्रशासन के मुखिया उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से उन खिलाड़ियों की मुलाकात कराउंगा।