झारखण्ड/गुमला: झालसा तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र के निर्देशानुसार तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला राम कुमार लाल गुप्ता के मार्गदर्शन पर आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तथा विभिन्न संस्थाओं में विश्व मानसिकता स्वस्थ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किए गए। इस अवसर पर सदर अस्पताल मे बोलते हुए एलएडीसी के प्रमुख डी एन ओहदार ने ने मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया और लोगों को इसके बारे में जानकारी अवगत कराया। इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के पूर्व सदस्य श्री शंभू सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर साल 10 अक्टूबर को दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य पर प्रकाश डालने, मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने वाले लोगों का समर्थन करने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस जागरूकता बढ़ाने, मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कलंक के खिलाफ़ वकालत करने के लिए समर्पित एक वैश्विक पहल है। यह दिन मानसिक स्वास्थ्य संगठनों के लिए उनके प्रयासों पर चर्चा करने और यह पता लगाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है कि मानसिक स्वास्थ्य देखभाल दुनिया भर में सभी के लिए सुलभ हो, इसके लिए और क्या कदम उठाया जाय ताकि लाभ मिल सके। इस अवसर पर गुमला जिले के शांति सदन उर्मी, सदर अस्पताल गुमला , सभी प्रखंडों के पंचायत, एवं अन्य स्थानों पर भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के बुंदेश्वर गोप, मेडिएटर जयासेन गुप्ता, पीएलबी जरीना खातून, बिना कुमारी जशीनता टोप्पो, घूरन उरांव, शिव कुमारी अमृता कुमारी, विष्णु रौतिया तेतरु उराव नवीना साहू, बुकसाय खेरवार आदि उपस्थित थे।
साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चयनित पीएलबीयों के द्वारा आज गुमला जिले के सभी थानों पर योगदान कर लिया गया है ,और उन्होंने जनहित का कार्य आरंभ कर दिया है इससे लोगों को बेहतर लाभ मिल सकेगा।