एससी-एसटी आयोग की राष्ट्रीय सदस्य ने न्यू जगदंबा ज्वेलर्स एंड संस प्रतिष्ठान का किया उद्घाटन

0
109

झारखण्ड/गुमला: गुमला के घाघरा पुटो रोड स्थित न्यू जगदंबा ज्वेलर्स एंड संस दुकान का एसटी-एससी आयोग की राष्ट्रीय सदस्य आशा लकड़ा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत दुकान का निरीक्षण किया। मौके पर आशा लकड़ा ने कहा कि उक्त दुकान में ज्वेलर्स की दुकान के साथ-साथ फर्नीचर बर्तन संबंधित सभी चीजों का समावेश है जिससे लोगों को उसका लाभ मिल पाएगा। दुकान के संचालक जितेंद्र सोनी ने बताया कि उक्त दुकान में ज्वेलर्स के साथ-साथ फर्नीचर बर्तन के सभी सामान उपलब्ध है लोगों को होलसेल रेट में समान माहिया कराया जाएगा। मौके पर श्याम किशोर पाठक, नंदकिशोर सोनी आजाद साहू आशीष सोनी आकाश साहू मनोज सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे।