न्यूज स्केल संवाददाता
कान्हाचट्टी(चतरा)। ज़िप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने बुधवार को कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र के राजपुर, शायल बगीचा, बड़वार, चिल्हैया, बादबीघा, बाराबागी, बकचुम्मा आदि गांव के पूजा पंडालों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने माथा टेक क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की । साथ ही पूजा कमिटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावे पंडाल में मौजूद भक्तों से मिलकर सभी से मिलजुलकर शांति और सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की। कहा दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई का त्यौहार है। इस दौरान अंचलाधिकारी मनोज कुमार गोप, थाना प्रभारी संदीप कुमार, भाजपा नेता सतीश सिंह, गुजुन सिंह, संतोष कुमार, कमांडो रजक, प्रिंस केशरी आदि शामिल थे।