न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के 25वें बीडीओ के रूप कलेंदर साहू ने बुधवार को योगदान देने के साथ बीडीओ राहुल देव से प्रभार लिया। सीओ उदल राम ने कलेंदर साहू को बुके देकर स्वागत किया। वहीं प्रभारी बीडीओ राहुल देव ने कहा कि गिद्धौर के साथ पत्थलगड़ा के अतिरिक्त प्रभार में 4 मार्च 2024 से 9 अक्टूबर 2024 तक 8 महीने तक रहे, इस दौरान प्रखंड कर्मी व जनप्रतिनिधियों का भरपुर सहयोग मिला। नए बीडीओ ने प्रभार ग्रहण करने के उपरांत मां दुर्गा को नमन करता हुए प्रखंड वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रखंड में सभी विकास योजनाओं का सही से क्रियावन्वयन के साथ सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसे बाद प्रखंड कर्मियों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर परीचय प्राप्त कर प्रखंड के वर्तमान स्थिति से अवगत हुए। मौके पर बीपीओ राजेश्वर कुमार, मुखिया संदीप कुमार सुमन, राधिका देवी, कुमारी संगीता सिन्हा, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, पंचायत सचिव लखन यादव, राकेश प्रसाद, मोहम्मद असलम, नजीर अभिजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, मनरेगा जई मनोज कुमार, रोजगार सेवक टेक नारायण रजक, पुंकेश सिंह, दुर्गेश कुमार समेत अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
25वें बीडीओ के रुप में कलेंदर साहू ने दिया योगदान, कहा सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता
For You